मुठी भर ज़िन्दगी

Childhood, Lost Innocence, Love, Nostalgia, Tone

कभी कभी मेरे दिल में ख्याल आता है,
की पहले मुझ में कितना बचपना था,
बड़े होने की बहुत बेशब्री थी।

Teachers खूब लाड़ करते, नाज़-नखरे उठाते,
उनपे भी हम दोस्तों जैसा हक़ जमाते।
पदोष के आंटी की बातें
हमेशा अनसुना कर देते थे।

मोटे से R. D. Sharma के अंदर
Harry Potter पढ़ते थे।
Boomers, Kit Kat का मिलजाना
कोई Trophy से कम नहीं था।

Exam ख़तम होजाये तोह जम के Party करते थे।
छुट्टियों की ख़ुशी पानी पूरी में समेट लेते थे।

Reminiscing Childhood
Reminiscing Childhood- Innocence Lost

कभी कभी मेरे दिल में ख्याल आता है-
की जादू थे वह गुज़रे दिन।
Sunday को Trekking जाओ,
Diwali शोरो से मनाओ,
रंग-बिरंगी Holi में गुजिया खाओ,
और हर पल खुल के मुस्कुराओ।

कितनी मासूमियत भरी थी हम में
दोस्ती भी बिन लेन-देन के खूब निभा गयें।
” Give and Take” से वास्ता नहीं था,
हर सौदा बड़ा खारा था।

उन फ़िज़ाओं में अलग अपनापन था,
हर गली में किसी अपने का बसेरा था।
दोपहर की गर्मी, रात की ओश,
सब हम जैसे चहकते थे।

कभी कभी मेरे दिल में ख्याल आता है-
की Hermione की Time-Turner ले आऊं
और घडी को 15 साल पीछे ले जाऊं।
फिर से वही बचपन जी आऊं।

Nostalgia- Childhood vs Adulthood
Nostalgia- Childhood vs Adulthood

मासूमियत से निखार जाऊं
बिना सवाल-जवाब, Judgement, Stress के
खुल के सचाई से मुस्कुराऊँ
बड़े से फिर छोटी हो जाऊं

खुद को ये समझाऊँ-
” तू खुल के हसले ज़रा “

वक़्त से गुज़ारिश करू-
” ऐ वक़्त ज़रा धीरे चल तू।
में बहुत दूर से वापिस आई हूँ,
अब वक़्त तू वक़्त लगा !
मुझे अब कोई जल्दी नहीं बड़े होने की। “

ऐ वक़्त-
इस मासूम सी हसी को थोड़ा और जीने दे।
मौहलत दे थोड़ी और
इन लम्हों को खुद में संजोये रखने की।
दोबारा बचपन जी लूँ ,
मुठी भर ज़िन्दगी इस दिल पे सी लूँ

कभी कभी मेरे दिल में ख्याल आता है,
की ज़िन्दगी बच्चों की तरह जियें तोह कैसी होगी ?
इस उलझी सी ज़िन्दगी में बचपना आजाये तोह कितनी सुलझी होगी !?

कभी कभी मेरे दिल में ये ख्याल आता है।

5 thoughts on “मुठी भर ज़िन्दगी

  1. Isha ,
    This is such a beautiful read .. indeed childhood is such a beautiful place to be in , with no worries and less work pressure ,
    Life was so much fun back then 🤩
    Keep the great work dear and congratulations a lot for this beautiful poem .. 👌🏻👌🏻

    Like

Leave a comment